Categories
User: @SRK
जियो तो ऐसे कि तुम कल मरने वाले हो और सीखो तो ऐसे कि तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो।
वक़्त के भी अजीब किस्से है, किसी का कटता नही और, किसी के पास होता नही!
ना हथियार से मिलती है, ना अधिकार से मिलती है, दिलो में जगह साहेब अपने व्यवहार से मिलती है.
कोशिश न कर तू सभी को ख़ुश रखने की,
नाराज तो यहाँ कुछ लोग भगवान से भी हैं,
मन की बात कह देने से फैसले हो जाते हैं,
और मन में रख लेने से भी फासले हो जाते हैं!
सितारों से भरी इस रात में, जन्नत से
भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये, इतनी
हसीन हो आने वाली सुबह की, मांगने
से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.
वजह की तलाश ना तब थी ना अब है बेवजह तुझे याद करना आदत है हमारी.
Ban Ke Ehsas Aapke Sath Hai, Ban Ke Ummid Aapke Paas Hai, Kar Sako To Mehsos Karke Dekho, Hum Aapki To Har Saans Ke Sath Hai.
चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए
खुद नज़रों में अपनी बेगाने हुए
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें
इश्क़ में तेरे इस कदर दीवाने हुए।
इश्क का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू
आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद
करू इश्क ने बस इतना सिखाया है मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू
Har Dil Tumhe Mnane Wala Ho
Har Dost Dosti Nibhane Wala Ho
Tumhari Ankho Se Ansu Jab Bhi
Gire Unhe Uthaye Wohi Jo Tume
Sabse Jyada Chahne Wala Ho.
Bahane Bahane Se Aapki Baat
Karte Hai, Har Pal Aapko Mehsus
Karte Hai Itni Baar To Aap
Saans Bhi Nahi Lete Honge Jitni
Baar Hum Aaapko Yaad Karte Hai.