Categories
User: AkaRShaNduBeY
जल्द मिलने वाली चीजे ज्यादा दिन तक नही चलती और जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती है वो जल्दी नही मिलती.
टूट जाता है गरीबी मे वो रिश्ता जो खास होता है, हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है।
रिश्ते आजकल रोटी की तरह हो गए जरा सी आंच तेज क्या हुई जल भुनकर खाक हो गए।
बहोत मुश्किल से मिलता है वो एक दिल, जो सच में मोहब्बत निभाने वाला हो.
एक हमारे दिल का सुकून और एक तुम दोनों कहाँ रहते हो मिलते ही नही हो.
"शब्द" मुफ्त में मिलते हैं' लेकिन उनके चयन पर निर्भर करता है, कि उसकी कीमत "मिलेगी" या "चुकानी" पड़ेगी.
तूझे भुला कर हम करे भी तो क्या इकलौता शौक है तू मेरी जिंदगी का!
सुना है गुगल पर सबकुछ मिलता है, चलो कुछ बिखरे रिश्ते सर्च करते हैं.
कागज में लिपटी रोटियां मै खाऊ भी तो कैसे, जवानो के खून से लथपथ आते है अख़बार आजकल.
मिली है अगर जिंदगी तो मिसाल बन कर दिखा दो, वर्ना इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते है.
यूँ तो गलत नहीं होते अंदाज चेहरों के लेकिन लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते हैं.