Categories
User: AkaRShaNduBeY
न जाने कहाँ गुज़रता है, अब वक़्त उनका, जिनके लिए कभी हम वक़्त से भी ज़्यादा कीमती थे..
अगर कुछ दाँव पर रख दें, सफ़र आसान
होगा क्या? मगर जो दाँव पर रखेंगे वो
ईमान होगा क्या? कहानी का अहम्
किरदार क्यों ख़ामोश है, कहानी
का सफ़र आगे बहुत वीरान होगा क्या ?
सूरज डूब रहा है, जिंदगी की शाम तो होने
दो मैं खुद ही लौट आऊँगा थोड़ा बदनाम
होने दो मशहूर होने का मुझे शौक नहीं,
थोड़ा और दर्द को होने दो सुबह तक लौट
जाऊँगा अभी एक मुलाकात तो होने दो
सूरज डूब रहा है, जिंदगी की शाम तो होने दो.
न जाने कब कैसे किधर का हो जाये
ये वो नहीं जो हर रहगुजर का हो
जाये इसकी गैरत और ज़मीर
पर मत करो यकीन ये दिखे है
इधर, न जाने कब उधर का हो जाये
थोड़ा सा हँसाती है जी भर के रूलाती है।
है कौन शक्ति हमको उँगली पे नचाती है।
जीवन बिसात जैसे शतरंज की है कोई।
तक़दीर हमको इस पे मुहरे सा बिठाती है।।
सब फैसले होते नहीं सिक्के उछाल के,
दिल का मामला है जरा देखभाल के,
मोबाइल के दौर के आशिकों को क्या पता?
रखते थे कैसे खत में कलेजा निकाल के।।
तकदीर लिखनेवाले एक एहसान लिख
दे, मेरी मोहब्बत की तकदीर में
मुस्कान लिख दे, न मिले
जिदंगी मे कभी भी दर्द उनको, चाहे
उनकी किस्मत मे मेरी जान लिख दे।
"छाता" बारिश तो नही रोक सकता किन्तु
बारिश में खड़े होने का "साहस"अवश्य
देता है, ठीक इसी प्रकार "आत्मविशवास"
सफलता की गारन्टी तो नही किन्तु
"संघर्ष " करने की प्रेरणा अवश्य देता है.
Usko Bas Itna Bata Dena, Itna
Aasaan Nahi Hai Tumhe
Bhula Dena Teri Yaadein
Bhi Tere Jaisi Hi Hain,
Une Aata Hai Bas Rula Dena.
लगातार हो रही असफलफताओ से निराश नही होना चाहिए क्योकीं कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है।
ईश्वर से कुछ मांगने पर न मिले तो उससे नाराज ना होना क्योकि ईश्वर वह नही देता जो आपको अच्छा लगता है बल्कि वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है।