Categories
User: Ansh
अगर हो वक्त तो मुलाकात दीजिये, दिल
कुछ कहना चाहे तो बात कीजिए, यू तो
मुश्किल है आपसे दुर रहना, पर एक
लम्हा मिल जाये तो हमको याद कीजिए।
कोई दुर हो कितना ही क्या ग़म है, मगर
वो अपना है, यह क्या कम है, चाहे ना
हो कोई बात, ना हो कोई मुलाकात,
याद वह करले एक बार, यह क्या कम है।
जब तनहाई मे आपकी याद आती है,
होंठो पे एक ही फरियाद आती है,
खुदा आपको हर खुशी दे, क्योंकि आज
भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है।
दुर रह कर करीब रहने की आदत है, याद
बनकर आँखों से बहने की आदत है,
करीब ना होते हुए भी करीब पाओगे,
मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है।
हमने काटी हैं तेरी याद में रातें अक्सर, दिल
से गुज़री हैं सितारों की बारातें अक्सर,
और कौन है जो मुझको तसल्ली देता,
हाथ रख देती हैं दिल पर तेरी बातें अक्सर।
आँखें बंद करके रोता हूँ तो लगता है तुझे मैं रोया
नहीं, सदियों तक जागा हूँ मैं तेरे इंतज़ार में
सोया नहीं, प्यार में पाया क्या है यह मुझे मालूम
नहीं है, पर तेरे सिवा ज़िंदगी में मैंने कुछ खोया नहीं।
यूँ ही मुड़कर ना देखा होगा उन्होंने, अभी
कुछ चाहत तो बाकी होगी, भले ही जी
रहे होंगे कितने सुकून से वो, तड़पने के
लिए हमारी बस एक याद ही काफी होगी।
बूँद-बूँद से है सागर की गहराई, इसकी
हर बूँद है मुझ में समाई, कोई
मांगे तो एक बूँद ना दे सकेंगे,
क्योंकि हर बूँद में है आपकी याद समाई।
दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूँ, प्यार
का उसे पैगाम क्या दूँ, इस दिल
में दर्द नहीं यादें हैं उसकी, अब
यादें ही मुझे दर्द दें तो इल्ज़ाम क्या दूँ।
कौन कहता है हम आपको याद नहीं करते,
करते तो हैं मगर इज़हार नहीं
करते, सोचते हैं कहीं यादें बिखर
न जायें, इसलिए हर बार दीदार नहीं करते।
दिल की बात किसी से कही नहीं जाती, दिल
की हालत अब हमसे सही नहीं जाती,
तड़पती तो होगी वो भी हमारी तरह,
वरना यूँ ही किसी की याद हर पल नहीं आती।