Categories
User: Priyanka
You Fill My Heart With So Much Love And Joy. Had You Not Been There My Life Would Have Been So Lonely. Happy Women’s Day!
When You Are Not By My Side My Life Seems So Empty. May We Never Part. Happy Women’s Day!
You Are My Greatest Strength And Fill My Life With Love And Joy. Happy Women’s Day!
For You Everything Is Possible. Juggling Home And Work Needs A Lot Of Energy And You Have Plenty Of It. Happy Women’s Day!
May You Continue To Blossom And Spread Your Fragrance Among The People Around You. Happy Women’s Day!
Shayad Khushi Le Aye Naya Anne
Wala Saal, Yaa Aur Bhi Begaana
Zindagi Kerde, Es Saal Chahat Aur
Bhi Badh Jaye Kya Kahaber, Yaa Aur
Bhi Diwana Hamain Diwangi Kerde.
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ
मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर
गुज़रते हैं, नया साल आने की खुशियाँ
तो सब मनाते हैं, चलो हम, इस बार
बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल हैं,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही ख़याल हैं
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल हैं।
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं।
इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये,
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये। ससे पहले की किसी
और की दुआ में आप शामिल हो जाये हम दुआ करते
हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये।
प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह, लो मनाये नव
वर्ष फिर एक साथ। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।