Categories
User: BK777
Ek Baar Meri Wafa Ka Yakeen To Kar,
Na Mile Chaahe Par Milne Ki Aans
To Kar, Yu To Mil Jaayenge
Duniya Me Aashiq Hazaaro, Kiski
Mohobbat Sachhi Hai Ehsaas To Kar.
रात नही ख्वाब बदलता है, मन्जिल
नही रास्ता बदलता है, जज्बा रखो
मन मेँ हर दम जीतने का, क्योकि
किस्मत बदले ना बदले पर,
जिन्दगी मेँ सबका वक्त जरुर बदलता है।
जिन्दगी मेँ ऐक बात हंमेशा याद रखना
कि, आप किसी को याद नही करोगे तो,
आपको भी कोई याद नही करेगा ।
मेरे दिल को अब किसी से गिला नही ।
मन से जिसे चाहा वो मुझे मिला नही ।
बदनसीबी कहू या वक्त की बेवफाई ।
अन्धेरे मे एक दिपक मिला पर वो भी जला नहीँ ।
कुच यादेँ याद रखना ।
कुच बातेँ याद रखना ।
उम्र भर हम साथ रहे या ना रहे ।
हम साथ थे कभी ये उम्र भर याद रखना ।
ना दोस्तो ने लिखा, ना दुश्मनो ने लिखा ।
ऐसा मुकद्दर मेरा उस खुदा ने लिखा ।
कुच लकीरे बना दी हांथो मेँ मेरे उसके नाम की,
मगर किस्मत मे मेरी कभी उसका नाम ना लिखा ।
दोस्ती सबको मिल जाये जरूरी तो नही ।
वो भी मुझे चाहे जरूरी तो नही ।
कुछ लोग बहुत याद आते है दिल को ।
हम भी उनकी याद बन जाये जरूरी तो नही ।
मासूम दिल पे ठेस लगाया ना करो ।
ऐ दोस्त ईतना भी सताया ना करो ।
पेहले से ही हिजर की आगमे जलते है ।
गम की आग मै हमै यू जलाया ना करो ।
लोग डूबते है तो समुन्द्र को दोष देते है ।
लोगो को मन्जिल ना मिले तो मुकद्दर को दोष देते है ।
खुद तो संभल कर चलते नही ।
और जब लगती है थोकर तो पत्थर को दोष देते है।
ये पल बीत जायेगा और वक्त गुजर जायेगा ।
बस यादोँ भरा ऐक सफर तुम्हारे लिये रेह
जायेगा । ना हम रहेँगे ना हमारी बांते । फिर भी
मेरा SMS हमारी याद तुमको जरुर दिलायेगा
Kisine Mujhse Pucha Ki,
Vaado Or Yaado Me Kya Fark
Hota Hai, Meine Sirf Itna
Kaha Ki, Vaado Ko Ek Insaan
Tod Deta Hai Or Yaadein
Insaan Ko Tod Deti Hai.