Categories
Maha Shivratri SMS
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखाता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से की है पूजा
भगवान् शंकर ने सवारा उसका काम है.!
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है.
कहते है सांस लेने से जान आती है,
सांस ना लो तो जान जाती है,
कैसे कह दुं कि मै सांसों के
सहारे जिन्दा हुं, मेरी सांस तो
ॐ नम शिवाये बोलने के बाद आती है.
पी के भांग जमा लो रंग जिन्दगी बीते
खुशियों के संग लेकर नाम शिव भोले
का दिल में भर लो शिवरात्रि की
उमंग महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई.
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो.
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की
काया मिले आपको वो सब
इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया.
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया रातो
रात उसकी किस्मत की पलट गई
छाया वो सब मिला उसे बिन
मांगेही जो कभी किसी ने ना
पाया शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
शिव की बनी रहे आप पर छाए,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी
ज़िन्दगी में, जो कभी किसी ने भी
ना पाया. शिवरात्रि की ढ़ेरो बधाई|
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय.
Sabki Mahashivratri Mangalmaye Ho,
Shiv Ki Shakti Shiv Ki Bhakti, Khushi
Ki Bahar Mile Shivratrike Pavan
Avsar Par Apko Zindagi Ki Ek Acchhi
Nai Suravat Mile, Happy Mahashivratri.
Om Me Hi Astha, Om Me Hi Vishwas
Om Me Hi Shakti, Om Me Hi Sara
Sansar, Om Se Hoti Hai Achchhe
Din Ki Suruwaat Bolo, Om Namah
Shivaya Happysivratri Jay Bholenath.