Categories
Hindi SMS
रात की इस ख़ामोशी में तुमसे प्यार भरी बात
हो, उन प्यार भरी बातो में मेरा हाथ तुम्हारे
हाथ में हो, प्यार भरे इस आलम में अपने
सीने से लगाकर तुझको बताऊ की तुम ही
मेरी ज़िन्दगी हो और तुम ही मेरी कायनात हो!
अगर कुछ दाँव पर रख दें, सफ़र आसान
होगा क्या? मगर जो दाँव पर रखेंगे वो
ईमान होगा क्या? कहानी का अहम्
किरदार क्यों ख़ामोश है, कहानी
का सफ़र आगे बहुत वीरान होगा क्या ?
सूरज डूब रहा है, जिंदगी की शाम तो होने
दो मैं खुद ही लौट आऊँगा थोड़ा बदनाम
होने दो मशहूर होने का मुझे शौक नहीं,
थोड़ा और दर्द को होने दो सुबह तक लौट
जाऊँगा अभी एक मुलाकात तो होने दो
सूरज डूब रहा है, जिंदगी की शाम तो होने दो.
न जाने कब कैसे किधर का हो जाये
ये वो नहीं जो हर रहगुजर का हो
जाये इसकी गैरत और ज़मीर
पर मत करो यकीन ये दिखे है
इधर, न जाने कब उधर का हो जाये
थोड़ा सा हँसाती है जी भर के रूलाती है।
है कौन शक्ति हमको उँगली पे नचाती है।
जीवन बिसात जैसे शतरंज की है कोई।
तक़दीर हमको इस पे मुहरे सा बिठाती है।।
मीठे वचन सब ओर सुख फैलाते हैं किसी
को भी वश में करने का ये एक मन्त्र
होते हैं इसलिए मानव को चाहिए कि कठोर
वचन छोडकर मीठा बोलने का प्रयास करे
सब फैसले होते नहीं सिक्के उछाल के,
दिल का मामला है जरा देखभाल के,
मोबाइल के दौर के आशिकों को क्या पता?
रखते थे कैसे खत में कलेजा निकाल के।।
चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए
खुद नज़रों में अपनी बेगाने हुए
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें
इश्क़ में तेरे इस कदर दीवाने हुए।
इश्क का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू
आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद
करू इश्क ने बस इतना सिखाया है मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू
तकदीर लिखनेवाले एक एहसान लिख
दे, मेरी मोहब्बत की तकदीर में
मुस्कान लिख दे, न मिले
जिदंगी मे कभी भी दर्द उनको, चाहे
उनकी किस्मत मे मेरी जान लिख दे।
"छाता" बारिश तो नही रोक सकता किन्तु
बारिश में खड़े होने का "साहस"अवश्य
देता है, ठीक इसी प्रकार "आत्मविशवास"
सफलता की गारन्टी तो नही किन्तु
"संघर्ष " करने की प्रेरणा अवश्य देता है.