Categories
Children's Day SMS
फूलों के जैसे महकते रहो पंछी के जैसे चहकते
रहो सूरज की भांति चमकते रहो तितली के जैसे
मचलते रहो मम्मी डैडी का आदर करो सुन्दर
भावों से मन को भरो ये है हमारी शुभ कामना
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो हैप्पी बाल दिवस.
आज का दिन है बच्चों का, कोमल मन का
और कच्ची कलियों का, मन के सच्चे
यह प्यारे बच्चे, चाचा नेहरू को है
प्यारे बच्चे, बाल दिवस की शुभकामनाएं।
बच्चो के आंसू कड़वे होते हैं उन्हें मीठा करिये
बच्चो की जिज्ञासा गहरी होती है उसे शांत करिये
बच्चो का दुःख तीव्र होता है इसे उससे ले लें
बच्चो का दिल कोमल होता है इसे कठोर ना बनाएं.
Humare Bachpan Ke Woh Din, Main Bahut
Yaad Karta Ho Unhe, Bachpan Bahut Jaldi
Beet Jata Hai, Jab Tak Hum Ehsas Hota
Hai Wo Ateet Ban Jata Hai, Yesh Din Kabhi
Nai Bhoolna, Aur Apni Poori Zindagi Ek
Bache Ki Tarah Beetana Bal Diwas Ki Badhai.
दुनिया में कुछ ऐसी चीज़े है जिसको हम
खरीद नहीं सकते है जिसमे से सबसे पहली
चीज़ हमारे बचपन के दिन है बाल दिवस
के इस सुनहरे पल पर अपने बचपन
के दिन को याद करके उसका आनंद ले|
बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक
सवाल: बड़े होकर क्या बनना है?
अब जाकर जवाब मिला कि फिर से
बच्चा बनना है। बाल दिवस की बधाई.
दुनिया का सबसे सच्चा समय दुनिया का
सबसे अच्छा दिन दुनिया का सबसे हसीन
पल सिर्फ बचपन में ही मिलता है इसलिए
आप सभी को बाल दिवस की बधाई.
माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना
था बारिश में कागज़ की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना
था बाल दिवस की शुभ कामनायें.
बचपन है ऐसा खजाना आता है न जो
दोबारा मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना मौज
मस्ती में बलखाना हैप्पी बाल दिवस.
Oh Those Beautiful Childhood Days I Do
Miss Them In Many Ways Childhood
Innocence Goes By So Fast And Before
We Know It, It’s In The Past Don’t
Forget The Things You Did Enjoy Your
Life Just Like A Kid Happy Children’s Day!
Chacha Ka Hai Janamdivas Sabhi
Bacche Aayenge Chacha Ji Ke Phool
Gulab Se.. Hum Bache Sama Sab
Mehkayenge! Happy Children’s Day