Categories
WhatsApp Status [Janmashtami Status]
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को, आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो सबको राह दिखाते हैं, और सबकी बिगड़ी बनाते हैं! शुभ जन्मआष्ट्मी.
कृष्णा का नाम लो सहारा मिलेगा, यह जीवन ना तुमको दोबारा मिलेगा Happy Janmashtami.
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा, हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..।।
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पुजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला, वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला। हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी।
हे मन, तू अब कोई तप कर ले, एक पल में सौ-सौ बार श्री कृष्ण नाम का जप कर ले। हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी; कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
राधा की चाहत है कृष्णा, उनके दिल की विरासत है कृष्णा; चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी यही कहती है “राधे – कृष्णा”। हैप्पी जन्माष्टमी।
होता है प्यार क्या, दुनिया को जिसने बताया; दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया। आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है। हैप्पी बर्थडे कृष्णा।
कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे, चरणों में बैठा के तार दे। जय श्री कृष्णा।
कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम, ऐसे श्री कृष्णा भगवान को हम सब का प्रणाम। जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।