Categories
WhatsApp Status [Raksha Bandhan Status]
हमे दूर भले किस्मत कर दे, अपने मन से न जुदा करना, सावन के पावन दिन भैया, बहना को याद करना|
फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना हैं. आपको राखी की बधाई!
आया राखी का त्यौहार, छाई खुशियों की बहार, एक रेशम की डोरी से बाँधा, एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ.
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है तुम खुश रहो हमेशा यही सोगात माँगा है शुभ रक्षा बन्धन.
भईया मेरे राखी के बन्धन को निभाना भईया मेरे छोटी बहन को न भूलाना देखो ये नाता निभाना, निभाना भईया मेरे.
चन्दन की डोरी, फूलों का हार, आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार, जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार.
सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो, यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो|
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है|
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं, हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है|
साथ पले और साथ बढ़े हैं, खूब मिला बचपन में प्यार, भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार.
Dear Brother, On This Raksha Bandhan I Wish To Say That You Are The Best Brother And You Mean To Me The Whole World. Happy Raksha Bandhan.