Categories
WhatsApp Status [Eid Mubarak Status]
Eid Ka Jashn Aise Manaya Karo, Gam Ho Ya Ho Khusi Muskuraya
Karo, Haath Rasman Milane Se Kya Faida, Dil Ko Bhi Sath Me Tum Milaya Karo!
May You Be Guided By Your Faith In Allah And Shine In His Divine Blessings! Eid Mubarak!
May The Year Ahead Be Fruitful, For Your Home And Family And Especially For You. Eid Mubarak!
ज़माने भर की ईदों से मुझे क्या मतलब, मेरा चाँद मिल जाये, मेरी ईद हो जाये। ईद मुबारक।
सूरज की किरणें, तारों की बहार चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार आपका हर पल हो खुशहाल उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का तयोहार । ईद मुबारक।
तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह, फूलों में होती है खुशबु जिस तरह। अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियाँ दे, ज़मीन पर होती है बारिश जिस तरह । ईद मुबारक।
सूरज की किरणें तारों की बहार चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार हर घड़ी हो ख़ुशहाल उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योंहार । ईद मुबारक।
इन ताज़ी हवाओं में फूलों की महक हो पहली किरण में पंछियों की चहक हो जब भी खोलो आप अपनी पलकें उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो । ईद मुबारक।
ये सुबह जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो जितनी भी खुशियाँ आपके पास आज हैं, उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों । ईद मुबारक।
बादल से बादल मिलते है तो बारिश होती है, दोस्त से दोस्त मिलते है तो ईद होती है। ईद मुबारक।
उधर से चाँद तुम देखो, इधर से चाँद हम देखे, निगाहें इस तरह टकराएं की दो दिलों की ईद हो जाएँ। ईद मुबारक।