Categories
WhatsApp Status [Valentine Day Status]
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें.. तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं. Happy Valentine Day.
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही, किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है.
काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर Happy Valentine Day.
वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली.. Happy Valentine Day.
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है, दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है. Happy Valentine Day.
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी. Happy Valentine Day.
हमने उनसे कहा कि Valentine Day आने वाला है , क्या चाहिए और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया.
तेरे साथ भी तेरा था, तेरे बिन भी तेरा ही हूँ. Happy Valentine Day.
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर, क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम Happy Valentines Day.
Happiness Is A Perfume. You Cannot Spread On Others Without Getting A Few Drops On Urself. So Always Be Happy To Make Others Happy!
Valentine's Day And Every Day, I'm Grateful For You.