Categories
Language SMS [Hindi SMS]
बरसी आँखे जिसकी याद में बरसात की तरह
वो भी बदल गया गया मेरे हालत की तरह
हाल जीते जी इंसान का कोई पूछता नहीं
फिर मौत पे क्यू आते हैं बारात की तरह.
हम मर कर भी दिखा देंगे उनके लिए
क्या वो फिर भी हमें न चाहेंगे
जब जलाया जायेगा हमे उनके सामने
क्या हमारे लिए दो आंसू भी न बहाएँगे
मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे
तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई
आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे
वो खामोश और हम परेशान क्यूँ हैं वो
मशहूर और हम बदनाम क्यूँ हैं उनकी
आवाजा से ही चलती हमारी साँसे हैं
वो यह जानकार भी अनजान क्यूँ हैं
गुज़रे हुए कई ज़माने के बाद भी दिल में
रही वो छोड़ के जाने के बाद भी पहलू
में रह के दिल नहीं दिया है बहुत फ़रेब
रखा है उसको याद भुलाने के बाद भी.
वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है
कितने मीठे हे उसकी यादो के मंज़र।
कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है!!
अपना होगा तो सता के मरहम देगा
जालिम होगा अपना बना के जख्म देगा
समय से पहले पकती नहीं फसल
अरे बहुत बरबादियां अभी मौसम देगा.
कितने तूफ़ान मुझ को देख कर
अपना रुख मोड़ लेते हैं
शायद यह मेरी माँ की
'दुवाओं' का असर लगता है.
कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं
उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है,पर
अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं
न सवालो का जवाब चाहिए न प्यार
का कोई हिसाब चाहिए संभाल कर
रखी हैँ मोहब्बत और खुशबू उसे चाहतो
का गुलाब नही आपका साथ चाहिए
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद,
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख़यालों के
बाद. मैं पूछता रहा उस से ख़तायें
अपनी, वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद.