Categories
Language SMS [Hindi SMS]
ना जाने कौन सी बात पर वो रूठ गयी है;
मेरी सहने की हदें भी अब टूट गयी हैं;
कहती थी जो कि कभी नहीं रूठेगी मुझसे;
आज वो अपनी ही बातें भूल गयी है।
क्या बताऊ कैसे खुद को दरबदर मैंने किया,
उम्र भर किस किस के हिस्से का सफ़र
मैंने किया, तू तो नफरत भी न
कर पायेगा इस शिद्दत के साथ, जिस
बला का प्यार बेखबर तुझसे मैंने किया ।
वो आंसू जो पलकों की जीनत नहीं बनते
वो चुपके से दिल में उतर जाया करते है
कुछ लोग अपने दुखों की नुमाइश नहीं
करते बस ख़ामोशी से बिखर जाया करते हैं
दर्द का एहसास तब हुआ जब ज़ख्म नासूर
हो गया इक सवाल किया खुदा से की
मुझसे क्या कसूर हो गया क्यूँ
तकदीर में लिख दिया रोना खुदा तूने क्यूँ
हर प्यार करने वाला मुझसे दूर हो गया
मेरा झुकना और उसका खुदा हो जाना।
अच्छा नही इतना बड़ा हो जाना।।
मेरी कोशिश थी चराग सा जलने की।
उसकी फौरन मेरे खिलाफ हवा हो जाना।।
गुज़रे हुए कई ज़माने के बाद भी, दिल
में रहा वो छोड़ के जाने के बाद भी, पहलू
में रह के दिल नहीं दिया है बहुत फ़रेब,
रखा है उसको याद भुलाने के बाद भी,
फिर वो सपने सजाने चली हूँ
उम्मीदों के सारे दिए जलाने चली हूँ
अंजाम तो मेरा बुरा ही होगा फिर
भी तुम्हे अपना बनाने चली हूँ
मेरी कब्र पर वो रोने आये है, हमसे
प्यार करते है ये कहने आये है, जब
ज़िन्दगी थी तब रुलाया बहुत, आज
आराम से सोये है तो जगाने आये है
चंद सवालॊं की तल़ब़गार है जिंदगी
थॊड़ी तॆरी थॊड़ी मॆरी उधार है जिंदगी
हवाओं कॆ थपॆड़ॆं सह चुकी है
अब तुफानॊं सॆ दॊ चार है जिंदगी |
और भी बनती लकीरें दर्द की शायद कई
शुक्र है तेरा खुदा जो हाथ छोटा सा दिया
तूने जो बख्शी हमें बस चार दिन की ज़िंदगी
या ख़ुदा अच्छा किया जो साथ छोटा सा दिया.
इतनें सवालों का उसे जवाब क्या देती
मैं अपने प्यार का हिसाब उसे क्या देती
जो मेरी मोहब्बत की खुशबू नही संभाल
सका उसे अपनी चाहतो का गुलाब क्या देती