Categories
Language SMS [Hindi SMS]
खुदा ने जब इश्क़ बनाया होगा.
तो खुद आज़माया होगा. हमारी
तो औकात ही क्या है. इस
इश्क़ ने खुदा को भी रुलाया होगा.
खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,
आप सारा साल कंवारे न रहे,
आपका रिश्ता ले कर आपकी सांस आ जाए,
नए साल 2016 कि शुभकामनाये ।
मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत
है, जिंदगी की राह में इम्तिहान
भी बहुत है, मत करो दुःख उसका
जो कभी मिला नहीदुनिया
में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।
जीवन का हर पन्ना तो रंगीन नही होता,
हर रोने वाला तो गमगीन नही होता,
एक ही दिल को कोई कब तक तोड़ता रहेगा,
अब कोई जोड़ता भी है तो यकीन नही होता.
गधा: मेरा मालीक मुजे बहोत पीटता है
कुत्ता: तुम भाग क्यो नही जाते
गधा: मालीक की खुबसुरत लडकी जब पढाइ
नही करती तो वो केहता हे की "तेरी शादी
गधे से कर दुंगा बस इसी उम्मीद से टीका हु.
आज भी मै मौजूद हूँ इन सारे दोस्तों की
भीड़ में, पर येसा कोई पल नहीं के मैंने
आपको याद करना छोड़ दिया । आप
कहते थे दुरियाँ हर वक़्त प्यार को
बढ़ा देती है पर मेरे यार आप जैसे
मैने कभी न आपको मिलना छोड़ दिया ।
तेरी यादों ने हमें बहोत रुलाया है । हम
तेर साथ थे तब तूने हमें बहोत आजमाया
है। ये हमारे अन्धेपन्ने हमें बताया
है, परयार तुझसे दूर होकर
हमने खुदको हमेशा अकेले तन्हा पाया है.
परेशान है सब मुझे देख कर के वो कोन था।
जिसकी यादोंमें मै हर वक़्त खोया हुआ रहताथा।
सबकी सोचने मुझे खुब बदनाम करदिया था। उनको
बताना चाहूँगा मै के वो कोई और नहीं मेरा एक
प्यारासा दोस्त था जिसे मै जानसे भी ज्यादा प्यार
करता था और उसीकी यादो मे हर वक्त मरता था ।
कल मेरे पास आकर उन्होंने मुझे कुछ बता
दिया है । आज फिरसे उन्होंने हमें वक़्त
बे वक़्त रुलादिया है । क्या करें हमतो
हर वक़्त उनके लिए अच्छा ही करते है
मगर उन्होंने हमें कहा के तुमने
मुझे हर वक़्त कहीं न कहीं फसा दिया है।
प्यार कोई बारिश नही जो बरसे और थम
जाये, प्यार कोई सूरज नही जो निकले
और डूब जाये! प्यार तो हवा है, जो चले
तो ज़िंदगी और ना चले तो मौत बन जाये।
कई ख़त तुम्हारे लिये मैंने इस साल लिखे तुम्हारे
उलझे हुए जवाब अपने अधूरे सवाल लिखे कई
ख़त तुम्हारे लिये मैंने इस साल लिखे कुछ शिकायतो
के दिन लिखे कुछ महीनो के प्यार लिख कुछ
तुम्हारी शरारते लिखी.. कुछ खुबसूरत ख्याल लिखे.