Categories
Language SMS [Hindi SMS]
लडका अपनी गर्लफ्रेंड की याद में उदास
बैठे पानी मे पत्थर मार रहा था एक
मेढक निकल कर बोला पानी मे आ
तेरी उदासी उतारू साले अपनी वाली के
चक्कर मे मेरी वाली का सिर फोड दिया।
मुसीबत की घडी का ये नज़ारा भूल मत
जाना! दिया था तुम को जिसने वो
सहारा भूल मत जाना! हजारों खर्च करना
ईद पर अपनों पे तुम लेकिन! किसी
मुफलिस यतीमो को खुदारा भूल मत जाना!
कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए.
मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे,
तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे,
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,
आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे|
पलकों में आँसु और दिल में दर्द सोया है,
हँसने वालो को क्या पता, रोने वाला किस
कदर रोया है, ये तो बस वही जान सकता
है मेरी तनहाई का आलम, जिसने
जिन्दगी में किसी को पाने से पहले खोया है.
तेरी सादगी को निहारने का दिल करता है
तमाम उम्र तेरे नाम करने को दिल करता है
एक मुक़्क़मल शायरी है तू कुदरत की तुझे
ग़ज़ल बना कर जुबां पर लाने को दिल करता है
नया है साल, नया है यह सवेरा सूर्य
की इस नयी किरण से दूर हो निराशा
का अँधेरा; फैले खुशियाँ चारों ओर
दुखों का ना हो कहीं बसेरा। आप सब
को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें!
ए बन्दे यु ना तु अपनी मंजिल से दुर जा तुजे
हर एक वादे को निभाना है जो तुने मंजिल
से किया था आयेगी हजार मुश्किले तुजे
भी उसे निभाने मे पर तुजे भी है उस प्यार
का वास्ता तु अपनी मंजिल को जरुर पायेगी.
आज जमाने मे गम बहुत है न जाने क़्यौ
आज ये बरसात है दिल है तन्हा और
आज फिर तुम्हरा हि इंतजार है मै हु
यारो अक़ेला आज जमाने मे गम बहुत है.
आज भी मे अकेला ही हुँ और तुम अपनो
के पास जब नही था ह्मसे प्यार तो
क्यो आने दिया अपने नजदीक जब देना
ही था धोखा तो क्यो विश्वाश मे रखा.
बहुत कुछ खो चूका हूँ, ऐ ज़िन्दगी
तुझे सवारने की कोशीश में
अब बस ये जो कुछ
लोग मेरे हैं, इन्हें मेरा ही रहने दे!