Categories
Language SMS
तेरी यादों ने हमें बहोत रुलाया है । हम
तेर साथ थे तब तूने हमें बहोत आजमाया
है। ये हमारे अन्धेपन्ने हमें बताया
है, परयार तुझसे दूर होकर
हमने खुदको हमेशा अकेले तन्हा पाया है.
परेशान है सब मुझे देख कर के वो कोन था।
जिसकी यादोंमें मै हर वक़्त खोया हुआ रहताथा।
सबकी सोचने मुझे खुब बदनाम करदिया था। उनको
बताना चाहूँगा मै के वो कोई और नहीं मेरा एक
प्यारासा दोस्त था जिसे मै जानसे भी ज्यादा प्यार
करता था और उसीकी यादो मे हर वक्त मरता था ।
कल मेरे पास आकर उन्होंने मुझे कुछ बता
दिया है । आज फिरसे उन्होंने हमें वक़्त
बे वक़्त रुलादिया है । क्या करें हमतो
हर वक़्त उनके लिए अच्छा ही करते है
मगर उन्होंने हमें कहा के तुमने
मुझे हर वक़्त कहीं न कहीं फसा दिया है।
प्यार कोई बारिश नही जो बरसे और थम
जाये, प्यार कोई सूरज नही जो निकले
और डूब जाये! प्यार तो हवा है, जो चले
तो ज़िंदगी और ना चले तो मौत बन जाये।
कई ख़त तुम्हारे लिये मैंने इस साल लिखे तुम्हारे
उलझे हुए जवाब अपने अधूरे सवाल लिखे कई
ख़त तुम्हारे लिये मैंने इस साल लिखे कुछ शिकायतो
के दिन लिखे कुछ महीनो के प्यार लिख कुछ
तुम्हारी शरारते लिखी.. कुछ खुबसूरत ख्याल लिखे.
ना जाने कौन सी बात पर वो रूठ गयी है;
मेरी सहने की हदें भी अब टूट गयी हैं;
कहती थी जो कि कभी नहीं रूठेगी मुझसे;
आज वो अपनी ही बातें भूल गयी है।
क्या बताऊ कैसे खुद को दरबदर मैंने किया,
उम्र भर किस किस के हिस्से का सफ़र
मैंने किया, तू तो नफरत भी न
कर पायेगा इस शिद्दत के साथ, जिस
बला का प्यार बेखबर तुझसे मैंने किया ।
वो आंसू जो पलकों की जीनत नहीं बनते
वो चुपके से दिल में उतर जाया करते है
कुछ लोग अपने दुखों की नुमाइश नहीं
करते बस ख़ामोशी से बिखर जाया करते हैं
दर्द का एहसास तब हुआ जब ज़ख्म नासूर
हो गया इक सवाल किया खुदा से की
मुझसे क्या कसूर हो गया क्यूँ
तकदीर में लिख दिया रोना खुदा तूने क्यूँ
हर प्यार करने वाला मुझसे दूर हो गया
मेरा झुकना और उसका खुदा हो जाना।
अच्छा नही इतना बड़ा हो जाना।।
मेरी कोशिश थी चराग सा जलने की।
उसकी फौरन मेरे खिलाफ हवा हो जाना।।
गुज़रे हुए कई ज़माने के बाद भी, दिल
में रहा वो छोड़ के जाने के बाद भी, पहलू
में रह के दिल नहीं दिया है बहुत फ़रेब,
रखा है उसको याद भुलाने के बाद भी,