Categories
Language SMS
नया है साल, नया है यह सवेरा सूर्य
की इस नयी किरण से दूर हो निराशा
का अँधेरा; फैले खुशियाँ चारों ओर
दुखों का ना हो कहीं बसेरा। आप सब
को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें!
ए बन्दे यु ना तु अपनी मंजिल से दुर जा तुजे
हर एक वादे को निभाना है जो तुने मंजिल
से किया था आयेगी हजार मुश्किले तुजे
भी उसे निभाने मे पर तुजे भी है उस प्यार
का वास्ता तु अपनी मंजिल को जरुर पायेगी.
आज जमाने मे गम बहुत है न जाने क़्यौ
आज ये बरसात है दिल है तन्हा और
आज फिर तुम्हरा हि इंतजार है मै हु
यारो अक़ेला आज जमाने मे गम बहुत है.
आज भी मे अकेला ही हुँ और तुम अपनो
के पास जब नही था ह्मसे प्यार तो
क्यो आने दिया अपने नजदीक जब देना
ही था धोखा तो क्यो विश्वाश मे रखा.
बहुत कुछ खो चूका हूँ, ऐ ज़िन्दगी
तुझे सवारने की कोशीश में
अब बस ये जो कुछ
लोग मेरे हैं, इन्हें मेरा ही रहने दे!
खुदा ने जब इश्क़ बनाया होगा.
तो खुद आज़माया होगा. हमारी
तो औकात ही क्या है. इस
इश्क़ ने खुदा को भी रुलाया होगा.
खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,
आप सारा साल कंवारे न रहे,
आपका रिश्ता ले कर आपकी सांस आ जाए,
नए साल 2016 कि शुभकामनाये ।
मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत
है, जिंदगी की राह में इम्तिहान
भी बहुत है, मत करो दुःख उसका
जो कभी मिला नहीदुनिया
में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।
जीवन का हर पन्ना तो रंगीन नही होता,
हर रोने वाला तो गमगीन नही होता,
एक ही दिल को कोई कब तक तोड़ता रहेगा,
अब कोई जोड़ता भी है तो यकीन नही होता.
गधा: मेरा मालीक मुजे बहोत पीटता है
कुत्ता: तुम भाग क्यो नही जाते
गधा: मालीक की खुबसुरत लडकी जब पढाइ
नही करती तो वो केहता हे की "तेरी शादी
गधे से कर दुंगा बस इसी उम्मीद से टीका हु.
आज भी मै मौजूद हूँ इन सारे दोस्तों की
भीड़ में, पर येसा कोई पल नहीं के मैंने
आपको याद करना छोड़ दिया । आप
कहते थे दुरियाँ हर वक़्त प्यार को
बढ़ा देती है पर मेरे यार आप जैसे
मैने कभी न आपको मिलना छोड़ दिया ।