Categories
Language SMS
मीठे वचन सब ओर सुख फैलाते हैं किसी
को भी वश में करने का ये एक मन्त्र
होते हैं इसलिए मानव को चाहिए कि कठोर
वचन छोडकर मीठा बोलने का प्रयास करे
सब फैसले होते नहीं सिक्के उछाल के,
दिल का मामला है जरा देखभाल के,
मोबाइल के दौर के आशिकों को क्या पता?
रखते थे कैसे खत में कलेजा निकाल के।।
चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए
खुद नज़रों में अपनी बेगाने हुए
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें
इश्क़ में तेरे इस कदर दीवाने हुए।
इश्क का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू
आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद
करू इश्क ने बस इतना सिखाया है मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू
तकदीर लिखनेवाले एक एहसान लिख
दे, मेरी मोहब्बत की तकदीर में
मुस्कान लिख दे, न मिले
जिदंगी मे कभी भी दर्द उनको, चाहे
उनकी किस्मत मे मेरी जान लिख दे।
"छाता" बारिश तो नही रोक सकता किन्तु
बारिश में खड़े होने का "साहस"अवश्य
देता है, ठीक इसी प्रकार "आत्मविशवास"
सफलता की गारन्टी तो नही किन्तु
"संघर्ष " करने की प्रेरणा अवश्य देता है.
लडका अपनी गर्लफ्रेंड की याद में उदास
बैठे पानी मे पत्थर मार रहा था एक
मेढक निकल कर बोला पानी मे आ
तेरी उदासी उतारू साले अपनी वाली के
चक्कर मे मेरी वाली का सिर फोड दिया।
मुसीबत की घडी का ये नज़ारा भूल मत
जाना! दिया था तुम को जिसने वो
सहारा भूल मत जाना! हजारों खर्च करना
ईद पर अपनों पे तुम लेकिन! किसी
मुफलिस यतीमो को खुदारा भूल मत जाना!
कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए.
मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे,
तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे,
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,
आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे|
Main Tenu Is Janam Nai Bhul
Sakda, Vadha Aagle Janam
Da Karda Nai, Odo Tak
Yaad Krage Main Tenu, Jado
Tak Sohniye Main Marda Nai.