Categories
Greetings SMS [New Year SMS]
Shayad Khushi Le Aye Naya Anne
Wala Saal, Yaa Aur Bhi Begaana
Zindagi Kerde, Es Saal Chahat Aur
Bhi Badh Jaye Kya Kahaber, Yaa Aur
Bhi Diwana Hamain Diwangi Kerde.
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ
मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर
गुज़रते हैं, नया साल आने की खुशियाँ
तो सब मनाते हैं, चलो हम, इस बार
बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल हैं,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही ख़याल हैं
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल हैं।
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं।
इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये,
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये। ससे पहले की किसी
और की दुआ में आप शामिल हो जाये हम दुआ करते
हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये।
प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह, लो मनाये नव
वर्ष फिर एक साथ। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी
में यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
नये बरस की पहली घड़ी हैं, उम्मीद की नाव किनारे
आने लगी हैं, मन से एक दुआ निकली हैं,
यह धरती जो हम को मिली हैं। या रब अब तो
रहमत का साया कर दे, के ये धूप में बहोत जली हैं।
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा
सके तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।