Categories
Greetings SMS
नये बरस की पहली घड़ी हैं, उम्मीद की नाव किनारे
आने लगी हैं, मन से एक दुआ निकली हैं,
यह धरती जो हम को मिली हैं। या रब अब तो
रहमत का साया कर दे, के ये धूप में बहोत जली हैं।
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा
सके तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।
देखो नूतन वर्ष हैं आया, धरा पुलकित हुई गगन
मुस्काया। किंचित चिंताओं में डूबा कल ढूँढ़ ही
लेगा नया वर्ष कोई हल देखो नए साल का
पहला पल क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
गणेश हरैं सब विघ्न आपके लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको यही दुआ हैं मेरी आज।
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ, मीठी पूरनपोली
और गुजियां ही गुजियां द्वारे सजती सुंदर
रंगोली की सौगात। आसमान में हर तरफ
पतंगों की बरात सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
You Are Not Just A Wife To Me, You
Are My Best Friend. I Count On
You For Everything Because Nobody
Else Understands Me The Way You
Do. Thank You For Being Such A Doll.
This Year Has Been Wonderful And All
Because Of Your Love And Company And
I’m Sure That The Next Year Will Be
More Awesome. Congratulations On This
New Year My Princess. Happy New Year.