Categories
Day Wishes SMS [Independence Day SMS]
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान
पर कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर.
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में
हैं, कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं.
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की
तरफ उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे.
भारत का वीर जवान हूँ मैं, ना हिन्दू,
ना मुसलमान हूँ मैं, जख्मो से भरा
सीना हैं मगर, दुश्मन के लिए चट्टान
हूँ मैं, भारत का वीर जवान हूँ मैं.
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए।
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए।। ना खौफ है
मौत का ना आरजु है जन्नत की लेकीन जब कभी
जीक्र हो शहीदो का काश मेरा भी नाम आए।। काश
मेरा भी नाम आए। पंद्रह अगस्त की शुभकामनाएं.
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.
सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा सारे जहां से अच्छा
हिन्दुस्तान हमारा, गूंज उठता हैं जहां में चारो ओर..
लोगो की जुबान से वन्दे मातरम का नारा वतन की
सर बुलंदी के लिए ये दिल क्या ख़ुशी ख़ुशी मिट जाए
ये जिस्म भी हमारा जो शहीद हो गए वो अमर कहलाये
अक्सर उनकी कुरबानियों के आगे सदा नमन हमारा इस
देश के वासी बखूबी ये जानते हैं की सोने की चिड़िया
कहलाता प्यारा देश हमारा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना.
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
हैं मेरा बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान.
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..||
Meri Saanso Pe Tumhara Anginat Aheshaan
Hain, Teri Khush Hali Rahe Kaheta
Mera Imaan Hain, Meri Saanso Me
Tirange Ki Bulandi Ki Dua, Mere
Hindustan Tujh Par Jaan Bhi Kurbaan Hain.
Remember The Sacrifice Our Indian
Freedom Fighters Who Shaped This
Country. Rejoice And Celebrate The
Day With Pride. Independence Day
Greetings To You And Your Family!